अगर आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का फायदा उठा रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। सरकार ने साफ कर दिया है कि जिन किसानों की eKYC पूरी नहीं होगी उन्हें अगली 20वीं क़िस्त के ₹2000 नहीं दी जाएगी। यानी अगर आपने अभी तक eKYC नहीं करवाई है, तो जल्द से जल्द इसे पूरा कर लें वरना आपकी 20वीं किस्त रुक सकती है।
PM-KISAN योजना में हर साल किसानो को तीन बार ₹2000 की सहायता दी जाती है। लेकिन सरकार ने कहा की अब सिर्फ उन्ही लोगो को 20वीं क़िस्त 2000 रूपये मिलेगा जो eKYC प्रक्रिया पूरा करेंगे। इसलिए eKYC जरूरी कर दी गई है ताकि धोखाधाडी को कम किया जा सके। चलिए अब जानते हैं कैसे स्टेटस चेक करें, eKYC करें और आवेदन की पूरी प्रक्रिया।
PM-KISAN eKYC कैसे करें
अगर आपने अभी तक अपनी eKYC नहीं करवाई है तो इसे करने के दो तरीके हैं – एक तो खुद ऑनलाइन और दूसरा CSC सेंटर पर जाकर करवा सकते है। अगर आप खुद करना चाहते हैं तो pmkisan.gov.in वेबसाइट खोलें। वहां “e-KYC” का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें। फिर अपना आधार नंबर डालें और “Search” करें। उसके बाद “Send OTP” पर क्लिक करके OTP डालें और सबमिट कर दें।
दूसरा तरीका है कि आप अपने नजदीकी CSC केंद्र पर जाएं। वहां आपको आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और बैंक पासबुक लेकर जाना होगा। सेंटर पर मौजूद कर्मचारी आपकी जानकारी लेकर eKYC पूरी कर देगा। ये तरीका खास उन लोगों के लिए अच्छा है जो मोबाइल या कंप्यूटर से खुद नहीं कर सकते।
यह भी पढ़े : पीएम किसान 20वीं का इंतजार हुआ ख़त्म, इस दिन से मिलेंगे ₹2000 खाते में
PM-KISAN योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
PM-KISAN का फॉर्म भरने या KYC करने के लिए कुछ जरूरी लगते हैं। सबसे पहले तो आपका आधार कार्ड चाहिए, फिर आपके पास जमीन से जुड़ा दस्तावेज होना चाहिए इसके अलावा आपका बैंक पासबुक जरूरी है, ताकि पैसा सीधे आपके खाते में भेजा जा सके। साथ में एक सक्रिय मोबाइल नंबर होना चाहिए जिससे OTP मिल सके और कोई जानकारी मिस ना हो।
PM-KISAN योजना के लिए पात्रता
PM-KISAN योजना का लाभ लेने के लिए भारतीय नागरिक होना चाहिए इसके अलावा किसान के पास खेती योग्य जमीन होनी चाहिए। इनकम टैक्स भरने वाले डॉक्टर, वकील, इंजीनियर जैसे प्रोफेशनल, सांसद, विधायक या बड़े सरकारी अफसर को इसका लाभ नहीं मिलेगा चाहे उनके पास कितनी भी खेती हो। इसके अलावा विदेश में रहने वाले (NRI) लोग भी योजना का लाभ नहीं ले सकते।
PM-KISAN के लिए आवेदन कैसे करें (ऑनलाइन और ऑफलाइन)
अगर आप इस योजना में नया आवेदन करना चाहते हैं, तो दो तरीके हैं – खुद से ऑनलाइन या फिर CSC सेंटर से।
खुद से आवेदन करने के लिए आपको pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा। वहां “Farmer Corner” में जाकर “New Farmer Registration” पर क्लिक करें। अब आधार नंबर डालकर आगे बढ़ें और अपनी नाम पता , खेत की जानकारी और बैंक डिटेल भरें। फिर जरूरी दस्तावेज अपलोड करके फॉर्म सबमिट करें। एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा, जिसे सुरक्षित रखें।
अगर आप CSC सेंटर से आवेदन करना चाहते हैं तो वहां आधार कार्ड, जमीन का कागज़, बैंक पासबुक और मोबाइल नंबर लेकर जाएं। वहां का कर्मचारी आपका एक फॉर्म भर देगा और आपको एक रसीद देगा, जिससे आप अपने आवेदन का स्टेटस बाद में चेक कर सकते है।
यह भी पढ़े : बुरी खबर, इन किसानो को नहीं मिलेगा पीएम किसान 20वी क़िस्त का लाभ
PM-KISAN स्टेटस कैसे चेक करें
PM-KISAN eKYC स्टेटस चेक करने सबसे पहले आपको पीएम किसान की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा। वहां आपको “Beneficiary List” नाम का एक विकल्प मिलेगा। उस पर क्लिक करने के बाद आपको अपने राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव की जानकारी भरनी होगी।
सारी जानकारी भरने के बाद जैसे ही आप “Get Report” पर क्लिक करेंगे, तो आपके सामने गांव के उन किसानों की लिस्ट आ जाएगी, जिनकी KYC पूरी हो चुकी है। अगर उस लिस्ट में आपका नाम नहीं है, तो इसका मतलब है कि आपकी KYC अब तक नहीं हुई है। ऐसे में आपको तुरंत eKYC की प्रक्रिया को पूरा करना चाहिए ताकि आपको अगली किस्त का लाभ मिल सके।