पीएम किसान 20वीं क़िस्त को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है, सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है अब किसानो के खाते में 4000 रूपये भेजे जायेंगे। पिछली क़िस्त फरवरी में सभी के खाते में प्राप्त हुआ था यदि आपको भी मिला था तो अधिकतम संभावना है की अगली क़िस्त की 4000 रूपये बिना किसी रुकावट के मिलेगा।वैसे तो आपको बता दे की पीएम् किसान के तहत सालाना 6000 रूपये दी जाती जो 3 किस्तों में वितरित होता है।
अब तक 19 किस्तें किसानों को मिल चुकी हैं और अब सभी की निगाहें 20वीं किस्त पर टिकी हुई हैं। इस बार इसे लेकर कई तरह की बातें सोशल मीडिया और गांवों में घूम रही हैं, जिनमें कुछ सही हैं तो कुछ अफवाह है। ऐसे में इस आर्टिकल में हम आपको देंगे पक्की और सही जानकारी, वो भी बिल्कुल आसान भाषा में इसलिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
सरकारी आदेश के अनुसार कब तक मिलेगा राशि
सरकार ने फिलहाल 20वीं किस्त की सटीक तारीख घोषित नहीं की है लेकिन पहले की जारी क़िस्त के अनुसार जुलाई में ही क़िस्त वितरण की अधिक सम्भावना बन रही है। पिछली 19वीं किस्त फरवरी में आई थी, और आमतौर पर किस्तें हर चार महीने में आती हैं तो इस हिसाब से भी जुलाई में अगले कुछ दिन में मिलेगा।
हालांकि तकनीकी या प्रशासनिक कारणों से इसमें थोड़ी देर भी हो सकती है। जिन किसानों की ई-केवाईसी पूरी है और जिनके खाते सही तरीके से लिंक हैं उन्हें टाइम पर 20वीं क़िस्त मिलने की पूरी संभावना है। बाकी किसान भी अपने दस्तावेज और eKYC पूरा करके रखे ताकि कोई पैसा मिलने में दिक्कत न हो।
यह भी पढ़े : 20वीं क़िस्त लेना है तो जल्दी करे eKYC और चेहरा वेरीफाई !
20वीं किस्त को लेकर आई खबरे?
हाल के दिनों में एक सोशल मीडिया खबर ने किसानों के बीच हलचल मचा दी है – कि इस बार उन्हें 2000 की बजाय 4000 रुपये मिल सकते हैं। सोशल मीडिया पर इस तरह की पोस्ट्स खूब वायरल हो रही हैं, जिससे किसान उम्मीद लगाकर बैठे हैं कि शायद सरकार ने इस बार राहत बढ़ा दी हो।
लेकिन आपको सच बात बता दे की सरकार की ओर से अभी तक ऐसी कोई पुष्टि नहीं हुई है और न ही पीएम किसान पोर्टल पर और न ही कृषि मंत्रालय की वेबसाइट पर इस तरह की कोई जानकारी या नोटिस दिया गया है। ऐसे में ये साफ है कि यह सिर्फ एक अफवाह है। किसान भाईयों को बताना चाहता हूँ की ऐसे जानकारी से दूर रहे और सिर्फ सरकारी वेबसाइट या कृषि विभाग की सूचना पर ही भरोसा करें।
20वीं किस्त प्राप्त करने से पहले करें ये काम
अगर आप चाहते हैं कि 20वीं किस्त समय पर और बिना किसी रुकावट के आपके खाते में आए, तो सबसे पहले अपना ई-केवाईसी पूरा करें। इसके अलावा बैंक खाता आधार से लिंक जरुर कर ले और सभी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और भूमि से संबंधित कागज एकदम सही और अपडेटेड होने चाहिए। ये सभी काम आप सीएससी सेंटर (CSC Centre) या ऑनलाइन पोर्टल से भी कर सकते हैं।
कौन कर सकता है इस योजना के लिए आवेदन
पीएम किसान योजना मुख्य रूप से गरीब किसान के लिए बनाया गया है मतलब जिनके पास कम जमीन है उनको इसका लाभ मिलेगा। 2 हेक्टेयर या उससे कम जमीन वाले किसान इस योजना के लिए अवश्य पात्र होंगे।
यह भी पढ़े : बुरी खबर, इन किसानो को नहीं मिलेगा पीएम किसान 20वी क़िस्त का लाभ
इसके अलावा आपको बता दूँ की आवेदक का नाम राज्य सरकार की भूमि रिकॉर्ड लिस्ट में किसान के रूप में दर्ज होना चाहिए। साथ ही सरकारी नौकरी करने वाले फॉर्म नहीं भर सकते है जो इनकम टैक्स भरते है उनको भी नही मिलेगा लाभ या पेंशनधारी (10000 से ज्यादा पेंशन वाले) लोग भी पात्र नही होंगे जैसा की मैंने पहले भी कहा यह गरीब किसानो के लिए योजना है तो जो ठीक ठाक कमा रहे है वो पात्र नहीं होंगे। यदि आप इन शर्तों को पूरा करते हैं तो आप योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
लाभार्थी स्टेटस कैसे चेक कर सकते हैं?
अगर आपने आवेदन किया है और जानना चाहते हैं कि आपकी 20वीं किस्त स्टेटस कैसे चेक करते है तो इसके लिए कई तरीके है सबसे पहले तो आपको रजिस्टर्ड मोबाइल पर एसएम्एस मिलेगा अगर 20वीं क़िस्त आया तो नहीं तो बैंक खाते को अपडेट कर ले, खाते में भी विवरण दिखेगा इसके अलावा Beneficiary List में अपना नाम चेक कर सकते है
इसके लिए आप पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वहाँ Farmer Corner का विकल्प मिलेगा इसके बाद Beneficiary Status या Beneficiary List पर क्लिक करना है। इसके बाद अपना राज्य, जिला, ब्लॉक, गांव की जानकारी भरे और “Get Report” पर क्लिक करें। फिर आपके गांव की पूरी लिस्ट खुलेगी जिसमें आप अपना नाम देख सकते हैं। अगर नाम है, तो आपकी किस्त जल्दी ही आने वाली है। अगर नाम नहीं है, तो ई-केवाईसी और दस्तावेज दोबारा चेक करें।