ग्राम वासियों के लिये जो लंबे समय से बेसब्री से PM Awas Yojana New List का इंतजार कर रहे थे उनका इंतजार खत्म हुआ क्योंकि सर्कार ने New PM Awas List 2025 जारी की है अब अपना खुद का घर बनाने का सपना पूरा होने वाला है
बता दे कि सरकार द्वारा आवास योजना के लिए list जारी की गयी इस list मे नाम होने पर सरकारी आवास मिलने वाला है बटा दे की यह लेटेस्ट खबर है आइए जानते है कैसे आप इसमे अपना नाम check कर सकते हैं
PM Awas Yojana New List 2025
सरकार ने इस बार पीएम आवास योजना के तहत जो लिस्ट तैयार की है उसमें उन लोगों का नाम हैं जिनके पास रहने के लिए अभी तक पक्का मकान नहीं है। ये लिस्ट गांव-गांव में जाकर सर्वे करके बनाई गई है सरकारी अधिकारी द्वारा
बता दे कि इस लिस्ट में उन लोगों का भी नाम हैं जो पहले list me छुट चुके हैं उनका नाम इस लिस्ट में शामिल किया जाएगा जिन लोगों का नाम इस नई लिस्ट में है, उन्हें सरकार की ओर से ₹1.20 लाख रुपए की मदद दी जाएगी ताकि वो अपना घर बनाने का सपना पूरा कर सके
आपके जानकारी के लिए बता दूँ कि ये पैसा एक साथ नहीं बल्कि तीन किस्तों में दिया जाएगा ताकि घर बनाने का काम धीरे-धीरे सही तरीके से हो और transparent तरीके से हो
यह भी पढ़े: घर की छत्त पर सोलर पैनल लगाने के लिए सरकार दे रही ₹78000 रूपये
पीएम आवास योजना का फायदा किनको मिलेगा
अब बात करते हैं कि इस योजना का फायदा आखिर किन लोगों को मिलेगा तो बता दे कि जिन लोगों का नाम इस नई लिस्ट में आया है उन्हें ही आवास मिलेगा। लिस्ट में नाम आने पर गांव की पंचायत में जानकारी दी जाएगी साथ ही लिस्ट के जरिए भी पता चलेगा
इसके अलावा जो आवास लेना चाहते है उनको कुछ जरूरी कागज जमा करने होंगे – जैसे आधार कार्ड, बैंक खाता की डिटेल और जमीन का कागज और बता दे की पहले ₹40,000 की पहली किस्त दी जाएगी।
पीएम आवास कैसे मिलेगा
घर का काम शुरू होते ही दूसरी और फिर तीसरी किस्त दी जाती है। हर बार पैसा सीधे बैंक खाते में ही आएगा क्योंकि किसी तरह की धांधली न हो। जब मकान पूरा बन जाता है, तो उसकी फोटो खींची जाती है और उसका रिकॉर्ड रखा जाता है जिससे सब कुछ साफ-साफ दिखे इसमे Geo tagging भी की जाती है
सरकार की ये कोशिश है कि किसी भी गरीब को बिना छत के न रहना पड़े और वो अपने परिवार के साथ एक सुरक्षित माहौल में रह सके।
यह भी पढ़े : पीएम फसल बीमा योजना पर मिलेगा ₹60,000 क्लेम राशि, इस तारीख से पहले करें रजिस्ट्रेशन
PM Awas Yojana New List 2025 में नाम कैसे चेक करें?
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से pmayg.nic.in वेबसाइट पर जाएं।
- वहां ऊपर दिए गए मेन्यू में “Stakeholders” वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- उसके बाद “IAY/PMAYG Beneficiary” पर जाएं।
- अगर आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर है, तो उसे डालकर “सबमिट” करें। नाम सामने आ जाएगा।
- अगर नंबर नहीं है, तो “Advance Search” का ऑप्शन चुनें।
- उसमें आप अपने राज्य, जिला, ब्लॉक, पंचायत और नाम डालकर अपना नाम खोज सकते हैं।
अगर आप ये ऑनलाइन तरीका से apply नहीं करना चाहते है तो अपने ग्राम पंचायत या ब्लॉक दफ्तर में जाकर भी लिस्ट देख सकते हैं। वहां भी आपको बता दिया जाएगा कि आपका नाम आया है या नहीं।