अगर आपने हाल ही में 12वीं पास की है और अच्छे अंक लाए है, तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। मध्य प्रदेश सरकार अगले हफ्ते से उन छात्रों को लैपटॉप देने जा रही है जिन्होंने 12वीं में अच्छे नंबर प्राप्त किए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खुद इस बात का ऐलान किया है और कहा है की 12वीं में 75% या उससे ज्यादा अंक लाने वाले छात्रों को फ्री लैपटॉप के लिए 25 हजार रूपये दिए जाएंगे।
अगर मध्यप्रदेश के छात्रो को फ्री लैपटॉप मिल गया तो वे अच्छे से पढाई कर पाएंगे और डिजिटल कोर्स भी कर सकते है इतना ही नहीं इस दिगिता युग में आगे बढ़ पाएंगे। आइये जानते है इस योजना का लाभ किन छात्रो को मिलेगा और इसके लिए आवेदनकैसे करे
MP Free Laptop Yojana के लिए पात्रता
इस योजना में फ्त्र्र लैपटॉप केवल उन्ही छात्रों को मिलेगा जिन्होंने मध्य प्रदेश बोर्ड से 12वीं की परीक्षा पास की है लेकिन पास होना ही काफी नहीं है 75% या उससे ज्यादा होने जरुरी है तभी छात्र इस योजना के योग्य माने जाएंगे।
यह योजना “प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना” के तहत चलाई जा रही है जिसमे लैपटॉप के लिए 25 हजार आवंटित किये जा रहे है। इसमें उन छात्रों को शामिल किया जाता है जिन्होंने मेहनत से पढ़ाई की और अच्छा रिजल्ट लाये है। अगर आपने 75% से ऊपर अंक पाए हैं, तो आपके खाते में सीधे पैसे भेजे जाएंगे।
यह भी पढ़े : लो आ गयी 20वीं क़िस्त की लिस्ट, जल्दी देखे अपना नाम
लैपटॉप खरीदने के लिए कितने मिलेंगे पैसे
मध्य प्रदेश सरकार छात्रों को सीधे उनके बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करेगी ताकि वे खुद अपनी पसंद का लैपटॉप खरीद सकें। इस योजना के तहत हर छात्र को ₹25,000 रुपये दिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने यह घोषणा खंडवा में की और बताया कि 4 जुलाई को यह राशि दी जाएगी। यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि छात्र खुद अपने लिए उपयोगी लैपटॉप खरीद सकें और ऑनलाइन पढ़ाई या किसी भी डिजिटल जरूरत को आसानी से पूरा कर सके।
किन छात्रों को और कब मिलेगा लाभ
इस साल 2025 में मध्य प्रदेश में 12वीं के करीब 94,234 छात्रों ने 75 प्रतिशत या उससे ज्यादा अंक हासिल किए हैं उन सभी को फ्री लैपटॉप योजना के तहत ₹25,000 की राशि दी जाएगी। मोहन सरकार लैपटॉप खरीदने के लिए प्रोत्साहन राशि सीधे बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर करेगी।
4 जुलाई को भोपाल में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें खुद मुख्यमंत्री मोहन यादव और स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह शामिल होंगे। कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में यह आयोजन होगा जहां छात्रों को लैपटॉप के लिए राशि दी जाएगी। यह योजना 2009-10 से चल रही है और अब तक लाखों छात्रो को फ्री लैपटॉप मिल चूका है।
आवश्यक दस्तावेज
- 12वीं का मार्कशीट (75% या उससे अधिक अंक होने चाहिए)
- आधार कार्ड
- छात्र का बैंक खाता (जिसमें राशि ट्रांसफर होनी है)
- स्कूल का प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
MP Free Laptop Yojana के लिए आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले छात्र को अपने स्कूल से संबंधित जानकारी और मार्कशीट तैयार रखनी होगी।
- पात्र छात्रों की सूची स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा तैयार की जाएगी।
- अगर आप सूची में शामिल हैं, तो आपको किसी पोर्टल पर आवेदन नहीं करना है।
- सरकार खुद ही आपके बैंक खाते में ₹25,000 ट्रांसफर कर देगी।
- बैंक खाते में पैसे आने के बाद आप किसी भी जगह से अपनी पसंद का लैपटॉप खरीद सकते हैं।