हर माँ-बाप का सपना होता है कि उनकी बेटी पढ़-लिखकर कुछ बड़ा करे और अपने पैरों पर खड़ी हो लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर या गरीब होने के करना बेटी की अच्छी पढाई लिखाई नहीं कर पाते इसी को देखते हुए सरकार ने इस योजना का लांच किया है जिसे लाडली लक्ष्मी योजना के नाम से जाना जाता है इसमें बेटी को कुल 1,43,000 रूपये तक सहायता राशि दिया जाता है।
सरकार बेटी को समाज में बराबर का हिस्सा देने के लिए यह कदम उठायी है जिससे बेटी पढ़ लिखकर नाम रौशन करे। बेटी को बचपन से लेकर ही पैसा मिलना शुरू हो जाता है बशर्ते आवेदन आवश्यक दस्तावेजो के साथ किया हो। बेटी के लिए यह योजना बहुत फायदेमंद है इसलिए अगर आपकी बेटी है तो इसके लिए आवेदन करे जिसकी पूरी जानकारी हमने आगे इस आर्टिकल में बताया है।
लाड़ली लक्ष्मी योजना क्या है?
लाड़ली लक्ष्मी योजना एक सरकारी योजना है जिसे खासकर बेटियों की मदद के लिए शुरू किया गया है। योजना 2007 में मध्य प्रदेश द्वारा शुरू किया गया था। इस योजना के ज़रिए बेटी के जन्म से लेकर 21 साल की उम्र तक सरकार कुल 1,43,000 रूपये आर्थिक सहायता देती है।
यह मदद एक साथ नहीं, बल्कि अलग-अलग चरणों पर मिलती है — जैसे स्कूल में दाखिला लेने पर, 6वीं, 9वीं, 11वीं और 12वीं क्लास में, और फिर कॉलेज में एडमिशन लेते वक्त। जब लड़की 21 साल की हो जाती है, तब उसे एक बार में एक लाख रुपये भी दिए जाते हैं।
यह भी पढ़े: करोड़ो किसानो के लिए खुशखबरी, 20वीं क़िस्त के अब मिलेंगे 4000 रूपये!
लाड़ली लक्ष्मी योजना के फायदे
इस योजना के कई फायदे है जैसे बेटी को जन्म से आर्थिक सहायता मिलना शुरू होता है। बेटी बड़ी होने पर शिक्षा और भविष्य की ज़िम्मेदारी भी सरकार की हो जाती है। कक्षा 6, 9, 11 और 12 में छात्रवृत्ति के रूप में सहायता मिलता है ताकि पढ़ाई में कोई दिक्कत न आए।
इसके अलावा जब बेटी स्नातक (Graduation) या किसी प्रोफेशनल कोर्स में जाती है तो उसे 25,000 रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में मिलते हैं। 21 साल की उम्र पूरी होने पर एकमुश्त 1 लाख रुपये दी जाती है।
योजना के तहत कितनी राशि मिलेगी?
जन्म से 5 साल तक हर साल 6,000 रुपये पहले मिलता है फिर कक्षा 6, 9, 11 और 12 में क्रमशः 2,000 से 6,000 रुपये दिया जाता है फिर ग्रेजुएशन में 25,000 और अंत में 21 साल पर 1 लाख रुपये। यह रकम सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर होती है।
आज भी कई परिवारों में बेटियों की पढ़ाई और परवरिश पैसों की कमी की वजह से अधूरी रह जाती है। माँ-बाप चाहकर भी अपनी बिटिया को अच्छे स्कूल या कॉलेज में नहीं भेज पाते। ऐसे में अगर सरकार खुद आगे आए और बेटी के जन्म से लेकर बड़े होने तक मदद करे तो इससे बड़ा सहारा कोई नहीं हो सकता।
लाभार्थी के लिए कौन-कौन पात्र होंगे?
देखिये योजना का पात्र होने के लिए कुछ समान्य शर्तो को पूरा करना होगा –
- जैसा की नाम से ही पता चल रहा है यह बेटियों के लिए योजना है इसलिए बेटी होना चाहिए और 2006 के बाद पैदा हुई हो।
- माता- पिता के लिए पात्रता यह है की वो भी मध्य प्रदेश के मूल निवाशी होना चाहिए
- अगर आप इनकम टैक्स भरते है मतलब आप आर्थिक रूप से मजबूत है इसलिए योजना के लिए पात्र नहीं होंगे
- अगर किसी परिवार की दो बेटियाँ हैं, तो दूसरी बेटी के लिए योजना का लाभ तभी मिलेगा जब परिवार ने दो बच्चों के बाद परिवार नियोजन अपना लिया हो।
- बेटी का नाम आंगनवाड़ी में पंजीकृत होना जरूरी है।
- साथ ही उसकी शादी 18 साल की उम्र से पहले नहीं होनी चाहिए और उसने कम से कम 12वीं तक पढ़ाई की हो।
यह भी पढ़े: सभी को मिलेगा 48,000 रुपये की स्कॉलरशिप. जल्दी करे आवेदन
योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
- बेटी का जन्म प्रमाण पत्र
- माता-पिता का आधार कार्ड या वोटर आईडी
- परिवार का निवास प्रमाण पत्र
- समग्र आईडी (Samagra ID)
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक खाता विवरण
- आंगनवाड़ी पंजीकरण प्रमाण पत्र
लाड़ली लक्ष्मी योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट ladlilaxmi.mp.gov.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर Apply बटन मिलेगा उस पर क्लिक करे।
- कुछ आवश्यक जानकारी देना होगा जैसे बेटी का नाम, जन्म तिथि, माता-पिता की जानकारी आदि।
- ज़रूरी दस्तावेज जैसे जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, समग्र आईडी आदि स्कैन करके अपलोड करें।
- सब कुछ सही भरने के बाद “सबमिट” बटन पर क्लिक करें।
- आवेदन सफल होने के बाद एक पंजीकरण नंबर मिलेगा उसे नोट करके अपने पास रखें।
ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया
ऑफलाइन के लिए नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र, ग्राम पंचायत या नगर पालिका कार्यालय जाकर योजना का आवेदन फॉर्म पहले प्राप्त करें। फिर फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरें और ज़रूरी दस्तावेज जैसे जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, समग्र आईडी आदि अटैच करें। फिर भरा हुआ फॉर्म संबंधित ऑफिस में जमा कर दें। अगर दस्तावेज सही पाए जाते हैं और पात्रता पूरी होती है तो बेटी के बैंक खाते में योजना की राशि समय-समय पर भेज दी जाती है।