आज भी देश में कई ऐसे गरीब परिवार हैं जिनके घर में शौचालय नहीं है और मजबूरी में खुले में जाना पड़ता है ये बहुत बड़ी समस्या है और इसी को देखते हुए सरकार ने Free Toilet Yojana शुरू की है। शौचालाय का उपयोग नहीं करने से और बाहर जाने से न सिर्फ बीमारियाँ फैलती हैं बल्कि घर की औरतों को सबसे ज़्यादा परेशानी उठानी पड़ती है।
अगर आपके पास शौचालाय बनाने के लिए पैसे नहीं है तो सरकार 12000 रूपये बनाने के लिए देगी बस आपको निचे बाताये तरीके से आवेदन करना है। आवेदन के लिए कुछ जरुरी दस्तावेज लगेंगे और साथ ही आपका बैंक खता आधार लिंक भी होना जरुरी है आइये अब जानते है आप Free Toilet Scheme 2025 का फायदा कैसे उठा सकते है।
फ्री टॉयलेट योजना का फायदा
इस योजना का फायदा उन्हीं को मिलेगा जिनके पास खुद का मकान है लेकिन उसमें टॉयलेट नहीं बना है। परिवार गरीब हो, कमजोर वर्ग का हो और घर में टॉयलेट बनाने की थोड़ी सी जगह होनी चाहिए। आधार कार्ड होना जरूरी है। इसके अलावा बता दे की बैंक अकाउंट भी एक्टिव होना चाहिए। अगर आपके घर में पहले से टॉयलेट है तो आपको योजना का लाभ नहीं मिलेगा
यह भी पढ़े : सभी महिलाओं को मिल रहा फ्री सोलर आटा चक्की मशीन
सरकार क्या फायदा दे रही है और क्यों?
सरकार स्वच्छता को लेकर बड़ा कदम उठा रही है इसलिए लोगो को जागरूक कर रही है और घर में शौचालाय बनवाने को कह रही है इसके तहत ₹12,000 तक राशि सीधे बैंक खाते में भेजती है ताकि आप अपने घर में टॉयलेट बनवा सके। शौचालाय एक परिवार में होना बहुत जरुरी है परिवार की इज्जत और स्वच्छता दोनों बनी रहती है।
सरकार चाहती है कोई भी खुले में शौच करने ना जाए। इससे न सिर्फ बीमारियों पर कम होता बल्कि घर में शौचालाय की सुविधा भी हो जाती है। गांव हो या शहर टॉयलेट अब हर घर की जरूरत बन गयी है पुराने ज़माने में लोग कम शौचालाय का इस्तेमाल करते थे लेकिन अब लोगो की जरुरत बन गयी है। बता दे की सरकार चाहती है कि हर परिवार साफ-सुथरा और सेहतमंद रहे।
क्या-क्या दस्तावेज लगेंगे?
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक की फोटो
- घर की फोटो (जहाँ टॉयलेट बनाना है)
- एक पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर जो चालू हो
- राशन कार्ड
- आवेदक का हस्ताक्षर
Free Toilet Yojana आवेदन कैसे करें?
- Free Toilet Yojana में आवेदन करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा जारी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
- फिर वेब पेज पर “सिटिजन कॉर्नर” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- उसके बाद अपना निजी जानकारी मोबाइल नंबर, नाम, पता वगैरह डाले।
- मोबाइल नंबर को OTP से वेरीफाई करे
- अब बताये गए डॉक्युमेंट्स एक-एक कर अपलोड करे
- आखिर में फॉर्म को Submit करे।
- बाद में आप अपनी एप्लिकेशन का स्टेटस भी ऑनलाइन देख सकते हो।