छात्रो को मिलेगा 2 लाख तक का स्कालरशिप, कल आवेदन की अंतिम तिथि e-Kalyan Scholaship 2025

आजकल पढ़ाई का खर्च दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है ऐसे में सरकार की तरफ से मिलने वाली छात्रवृत्ति गरीब और जरूरतमंद छात्रों के लिए बहुत राहत देती है। इस तरह से झारखंड सरकार ने ऐसे ही छात्रों की मदद के लिए ई-कल्याण स्कॉलरशिप योजना चला रही है। हाल ही में इस योजना से जुड़े आवेदन सत्यापन की तारीख बढ़ा दी गई है इसमें छात्र अब अंतिम तारीख तक आवेदन कर सकते है।

11वीं कक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक की पढ़ाई कर रहे हैं सभी आर्थिक रूप से कमजोर छात्र योजना के तहत आवेदन कर सकते है इसके अलावा जो पढाई की पूरी फीस देने में असमर्थ होते है उनके लिए भी ये योजना है । अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े इसमें हम आपको पात्रता, आवेदन प्रक्रिया और जरूरी दस्तावेज़ों से लेकर आवेदन की स्थिति चेक करने तक की पूरी जानकारी बताने वाले हैं।

e-Kalyan Scholaship 2025 की पात्रताएं

आपको बता दे की इस स्कीम के तहत केवल झारखण्ड मूल के छात्र आवेदन कर पाएंगे क्योकि यह एक राज्य स्तरीय स्कालरशिप स्कीम है इसमें दुसरे राज्य को लाभ नहीं मिलेगा। झारखंड छात्र को भी तभी इसका लाभ मिलेगा जब वो किसी मान्यता प्राप्त स्कूल, कॉलेज या संस्थान से पढाई कर रहे हो जो राज्य सरकार शिक्षा विभाग की सभी कानून को मानती हो और बोर्ड से पंजीकृत हो। यह स्कॉलरशिप 11वीं कक्षा से लेकर इंटर, डिप्लोमा, ग्रेजुएशन, पोस्ट-ग्रेजुएशन, पीएचडी आदि के विद्यार्थियों को मिलता है। इसके अलावा छात्र SC, ST, OBC या अल्पसंख्यक वर्ग से संबंधित होने चाहिए।

यह भी पढ़े : सभी को मिलेगा 48,000 रुपये की स्कॉलरशिप. जल्दी करे आवेदन

e-Kalyan Scholaship 2025 का लाभ एवं उद्देश्य

आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (ST,SC, OBC) के छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए ई कल्याण छ्त्रवृति का लाभ मिलता है। हम अक्सर न्यूज़ में सुनते है कई बार सिर्फ पैसों की कमी के कारण होनहार छात्र पढ़ाई बीच में छोड़ देते हैं इसलिए ई-कल्याण स्कॉलरशिप उन्हें आगे बढ़ने का हौसला देता हैऔर योजना से छात्र अपनी फीस भर सकता हैं।

इस योजना के तहत छात्रों को मिलने वाली राशि तय नहीं होती बल्कि उनकी सालाना फीस के आधार पर दी जाती है। इसका छ्त्रवृति लेने के लिए छात्रों को हर साल आवेदन करना पड़ता है। ई-कल्याण स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइ आवेदन करना होता हैन और पूरी प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से ई-कल्याण पोर्टल के माध्यम से होती है। योजना का संचालन झारखंड सरकार के अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा किया जाता है।

ई-कल्याण स्कॉलरशिप के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • संस्थान द्वारा जारी फीस संरचना प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • पिछली परीक्षा की मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र
  • छात्र के बैंक पासबुक की कॉपी

ई-कल्याण स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले ई-कल्याण की वेबसाइट ekalyan.cgg.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर उम्मीदवार पंजीकरण और लॉगिन पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलेगा, जिसमें उम्मीदवार पंजीकरण चुनें और मांगी गई जानकारी भरें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवार लॉगिन पर क्लिक करे पोर्टल में लॉगिन करें।
  • फिर छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करें पर जाएं और अपनी स्कॉलरशिप चुनें।
  • सभी जरूरी जानकारी भरें और दस्तावेज़ अपलोड करें।
  • अंत में फॉर्म Submit करें।

यह भी पढ़े : सभी छात्रो को मिलेगा ₹125000 की स्कॉलरशिप और कॉलेज फीस के लिए 3.72 लाख

ई-कल्याण स्कॉलरशिप की स्थिति कैसे जांचें

  • अगर आपने आवेदन कर दिया है और जानना चाहते हैं कि उसका क्या स्टेटस है, तो नीचे दिए स्टेप्स फॉलो करें:
  • पोर्टल पर जाएं और सही छात्रवृत्ति प्रकार (प्री-मैट्रिक या पोस्ट-मैट्रिक) चुनें।
  • फिर ‘Application Status’ पर क्लिक करें।
  • आवेदन वर्ष और आपकी एप्लिकेशन आईडी डालें।
  • अब आप अपनी आवेदन की स्थिति स्क्रीन पर देख सकते हैं।

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon