अगर आपने जुलाई महीने के दूसरे हफ्ते में बैंक जाने की प्लानिंग कर रखी है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। अक्सर हम सोचते हैं कि बैंक तो हफ्ते में सिर्फ एक बार, रविवार को ही बंद होते हैं लेकिन इस बार मामला थोड़ा अलग है। 12 जुलाई से 20 जुलाई के बीच कुल 9 दिनों में से केवल दो दिन ही बैंक खुलने वाले हैं। जी हां, आपने सही पढ़ा सिर्फ दो दिन बाकी दिन या तो छुट्टियां हैं या फिर साप्ताहिक छुट्टी है। चलिए अब विस्तार से समझते हैं कि 12, 13 और 14 जुलाई बैंक बंद क्यों रहेगी।
क्यों बंद रहेगा इतना दिन बैंक
हर महीने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) एक छुट्टी कैलेंडर जारी करता है जिसमें यह बताया जाता है कि किस दिन और किस राज्य में बैंक बंद रहेगा और कब खुला रहेगा। ये छुट्टियां पूरे देश में एक जैसी नहीं होतीं, क्योंकि कई बार ये राज्य विशेष के त्योहारों और परंपराओं के आधार पर छुट्टी होता है।
इस बार जुलाई के दूसरे हफ्ते में कई छुट्टियां एक साथ आ रही हैं इसमें कुछ छुट्टियां पूरे देश में मान्य हैं तो कुछ सिर्फ कुछ राज्यों में। आपको बता दे कि ये छुट्टियां शनिवार और रविवार के साथ मिलकर पूरे हफ्ते का शेड्यूल बिगाड़ रही हैं जिससे बैंक केवल दो दिन ही खुलेगा।
यह भी पढ़े : सभी महिलाओं को मिल रहा फ्री सोलर आटा चक्की मशीन
कौन-कौन से दिन बैंक रहेगा बैंक
- 12 जुलाई (शनिवार): साप्ताहिक अवकाश की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
- 13 जुलाई (रविवार): हर जगह रविवार की छुट्टी होती है, तो बैंक बंद ही रहेंगे।
- 14 जुलाई: शिलांग में “बेह देनखलम” त्योहार मनाया जाएगा, इसलिए वहां की बैंक शाखाएं बंद रहेंगी।
- 16 जुलाई: देहरादून में “हरेला” पर्व मनाया जाएगा, जिससे वहां के बैंक बंद रहेंगे।
- 17 जुलाई: युग तीरोत सिंह की पुण्यतिथि के मौके पर शिलांग में बैंक की छुट्टी घोषित की गई है।
- 19 जुलाई: अगरतला में “करे पूजा” के चलते बैंक बंद रहेंगे।
- 20 जुलाई (रविवार): फिर से रविवार की वजह से देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
इस तरह कुल 9 दिनों में से केवल दो ही दिन (संभवत: 15 और 18 जुलाई) बैंक खुले रहेंगे।
बैंक बंद (Bank Holiday) होने से ग्राहकों पर क्या असर पड़ेगा?
जब लगातार इतने दिन बैंक बंद रहते हैं तो आम आदमी से लेकर छोटे व्यापारियों तक को परेशानी झेलनी पड़ती है। सबसे पहले तो चेक क्लियरेंस और ड्राफ्ट प्रोसेसिंग में देरी हो जाती है। इसके अलावा अगर किसी को KYC अपडेट करवाना हो या कैश डिपॉजिट और निकासी करनी हो, तो उसे लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।
छोटे कारोबारियों के लिए यह और भी बड़ी समस्या बन जाती है क्योंकि वो रोज लेनदेन आमतौर पर कैश से करते है। कई लोगों को सैलरी ट्रांसफर, बिजनेस पेमेंट या पर्सनल खर्चों में दिक्कतें आ सकती है।
बैंक बंद लेकिन ये सेवाएं रहेंगी चालू
अगर बैंक बंद(Bank Holiday) भी है फिर भी बैंक की ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध रहेगा। आप UPI के जरिए पेमेंट कर सकते हैं, इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके अलावा ATM से कैश निकासी, डेबिट/क्रेडिट कार्ड से भुगतान और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन पहले की तरह ही चलते रहेंगे।
तो अगर आपको जरूरी ट्रांजैक्शन करने है, तो डिजिटल माध्यमों का उपयोग करना सबसे बेहतर रहेगा।